थाना मुगलपुरा इलाके की रहने वाली युवती मलीहा की शादी 6 महीने पहले रामपुर के सराय गेट के अजीम के साथ हुई थी,आरोप है शादी के कुछ दिन बाद पति व ससुराल वालों ने कार की मांग की,मांग पूरी ना होने पर आए दिन मारपीट करते थे मानसिक प्रताड़ना से युवती बीमार हो गई, जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा था अस्पताल में इलाज के दौरान युवती की मौत हो गई है। परिवार में कोहराम है।