कपासन में प्रख्यात सूफी संत हज़रत दीवाना शाह साहब की दरगाह शरीफ पर रिटायर्ड जिला एवं सत्र न्यायाधीश पारिक ने चादर व फूल पेश कर मुल्क में अमनो सुकून की दुआ की। दरगाह वक्फ कमेटी के सैक्रेट्री मोहम्मद अब्बास अशरफी ने रविवार दोपहर बाद 3 बजे दी जानकारी में बताया कि रिटायर्ड जिला एवं सत्र न्यायाधी अरूण कुुमार पारिक के साथ जयपुर के भा.ज.पा. नेता एवं