गोतिया की लड़ाई ज्यादातर जमीन जायदाद को लेकर ही होती है ऐसी ही घटना जहानाबाद प्रखंड के लरसा पंचायत स्थित चंधरिया गाँव में देखने को मिला जहां घुटुमन पासवान के दो पुत्र बीते रात्रि पूर्व से चले आ रहे जमीन के विवाद में लड़ाई कर रहे थे, लड़ाई देखकर मां उर्मिला देवी छुड़ाने गई तो एक भाई के पुत्र अर्थात पोते के द्वारा दादी को ही मारपीट कर घायल कर दिया, परिजनों ने