जमुआ प्रखंड के विभिन्न जगहों पर बुधवार को 4 बजे गणेश चतुर्थी पूजा बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने जमुआ के बजरंगबलीमोड़,रक्शा बाबा क्लब बिलोटांड़, कोसोगोदोदिधी , मलडीहा , उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिकरूडीह आदि जगहों पर विधिवत मंत्रोचारण के साथ भगवान गणेश की पुजा अर्चना की।