करौली नगर परिषद प्रशासन की ओर से 20 साल बाद पुनः एक बार दशहरे के पर पुरानी परंपरा को जीवंत करने के लिए मुंशी त्रिलोकचंद माथुर स्टेडियम करौली में 20 साल बाद पुन रावण दहन की तैयारी को लेकर 27 सितम्बर शनिवार को शाम 6 बजे करीब नगर परिषद करौली की ओर से बाहर से कारीगर बुलाकर रावण के पुतले बनाने में जुटे हुए हैं जिसको लेकर शहर में चर्चा का विषय के साथ सराहना की।