डीडीयू जंक्शन पर आरपीएफ को बड़ी सफलता मिली है। आरपीएफ ने लगभग ₹5417562 रुपए के सोने व चांदी के अवैध आभूषणों के साथ तीन तस्करो को गिरफ्तार किया है। तस्करों के पास से ₹200000 नगदी भी बरामद हुई है। आरपीएफ को यह सफलता गुरुवार देर रात मिली है। जानकारी आरपीएफ ने शनिवार शाम लगभग 4:40 पर दी है। तस्कर नौशाद खान गाज़ीपुर,शशि वाराणसी तथा आकाश कुमार झारखंड का निवासी है।