भवन निर्माण कामगार यूनियन हरियाणा के आह्वान पर भ्रष्टाचार के नाम पर बंद किए गए बोर्ड को खोले जाने, 90 दिन कि तसदीक यूनियनों को दिए जाने, 26000 रुपए मासिक दिहाड़ी, निर्माण मजदूरों की बंद साईट खुलवाने की मांग लेकर भवन निर्माण कामगार यूनियन जिला के भिवानी प्रतिनिधिमण्ड़ल ने उपयुक्त के माध्यम से श्रम मंत्री को ज्ञापन भेजा।