उमरिया जिला मुख्यालय अंतर्गत वार्ड नंबर 1भंगहा के समीप NH 43 पर कटनी की ओर से आ रहा आइसर ट्रक क्रमांक Rj 32 ge 1551कि अज्ञात पिकप से सामने सामने टक्कर हो गयी जिससे ट्रक चालक को मामूली चोट आयी है।वहीं पिकप चालक ने एक्सीडेंट कर मौके से फरार हो गया।वहीं ट्रक चालक ने घटना की जानकारी सिविल लाइन पुलिस चौकी मे की है जिसका मौका मुआयना कर मर्ग दर्ज कर लिया गया है ।