केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी दरों में किए गए संशोधन को विधायक डॉ. नीरा यादव ने जनता के लिए खुशियों का पिटारा बताया। उन्होंने कहा कि इससे आम लोगों को आर्थिक राहत मिलेगी और कारोबारियों को भी लाभ होगा। यह कदम महंगाई पर अंकुश लगाने और विकास को गति देने वाला साबित होगा।