तमकुहीराज थानाक्षेत्र के तमकुही-सेवरही मार्ग पर स्थित भटवलिया में एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने बुजुर्ग को टक्कर मारकर फरार हो गया। बुजुर्ग सड़क पर गिर गया और उसके सर, पैर और पीठ पर गम्भीर चोट लग गयी। स्थानीय लोगों ने उन्हें CHC तमकुहीराज पहुँचाया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घायल हरिहर गुप्ता निवासी पकडीहार थाना कटेया जिला गोपालगंज बिहार के है