उo प्रo राज्य एड्स नियंत्रण सोसायटी के अंतर्गत लोक स्मृति सेवा संस्थान के द्वारा भवानीपुर खल्ली ब्लॉक देहगवा में एकीकृत स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें जिला क्षय रोग अधिकारी एवं कार्यक्रम अधिकारी HIV एड्स डॉ विनेश कुमार एवं डॉ पवन कुमार (Dy CMO) एवं ग्राम प्रधान नाजमीन बेगम के द्वारा कैम्प का उद्घाटन किया गया।