डीग कुम्हेर विधायक डॉक्टर शैलेश सिंह ने शनिवार दोपहर 2:बजे कुम्हेर के गांव अजान, तालफरा,गुनसारा अभोरा उबार महगाया सहित दर्जनों गांव का निरीक्षण कर अधिकारियों को पानी निकासी के निर्देश दिए, वही ग्रामीणों की समस्या सुनी, किसानों ने बताया कि जलवा से फसल चौपट हो गई है घरों में पानी घुस गया है मकान में दरार आ गई है, विधायक ने हर संभव सहायता करने का आश्वासन दिया