श्रावणी मेला के शुरू होने से पहले नगर आयुक्त विक्रम विरकर ने शहर में आज बुधवार को शाम करीब पांच बजे नागरिक सुविधाओं की स्थिति का आकलन करने के लिए निरीक्षण अभियान चलाया निरीक्षण अभियान रामदयालु गुमटी से शुरू होकर RDS कॉलेज अघोरिया बाजार, आमगोला, प्रभात सिनेमा रोड होते हुए डी.एन. हाई स्कूल तक संपन्न हुआ निरीक्षण का उद्देश्य मेला क्षेत्र में नागरिक सुविधाओं का