रैगाव विधान सभा राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी का क्षेत्र है।लेकिन उनकी विधान सभा क्षेत्र के विभिन्न शासकीय विद्यालय अव्यवस्था के चलते सुर्खियों का केंद्र बने हुए है। इस बीच शासकीय माध्यामिक शाला विद्यालय ररा में अध्यनरत छात्र एवं छात्राओं का परिषर व बर्तन साफ करने का वीडियो वायरल होने के उपरांत म.का.की प्रदेश सचिव वंदना बागरी ने बयान जारी कर खड़े किए सवाल।