एसपी का ये कैसा ऑपरेशन संस्कार, बदमाशो में संस्कार डालते डालते पुलिस कर्मी खुद भूले संस्कार, एक हैड कांस्टेबल का वीडियो वायरल, गुजरात से सटे मांडली चौकी की घटना बताई जा रही है। डूंगरपुर जिले में अपराधियों पर अंकुश लगाने डूंगरपुर एसपी ऑपरेशन संस्कार जैसे कई ऑपरेशन चल रहे है। लेकिन बदमाशो में संस्कार डालते डालते डूंगरपुर पुलिस खुद अपने संस्कार भूल गई