अररिया जिले के सिकटी मार्ग पर पहाड़ा चौक के समीप गुरुवार देर रात 9 बजे के करीब एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें साइकिल सवार गुलाब चंद मंडल (60) की मौत हो गई, जबकि बाइक सवार धूरूप कुमार यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद स्थानीय लोगों और परिजनों की मदद से दोनों को तुरंत सदर अस्पताल अररिया लाया गया, जहां चिकित्सकों ने गुलाब चंद को मृत घोषित कर दिया।