मडपा गाँव के पास सड़क हादसा, बाइक से गिरकर घायल हुए उचित साह हुआ जख्मी।बलबड्डा मडपा गाँव के समीप शनिवार को हुए सड़क हादसे में कोकरा बलबड्डा निवासी उचित साह (52 वर्ष), पिता जालिम साह गंभीर रूप से घायल हो गए।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उचित साह बाइक से कहीं जा रहे थे, इसी दौरान संतुलन बिगड़ने से वे सड़क पर गिर पड़े और घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस