बदायूं के थाना सिविल लाइंस क्षेत्र के सोवरनपुर गांव में कबूतर उड़ाने को लेकर विवाद हो गया। जिसमें तीन लोगों ने गोविंद पुत्र तिरजेश व उनकी मां नेमवती को ईट व सरिया मारकर घायल कर दिया। इस मामले की थाना पुलिस से शिकायत की गई है। थाना पुलिस ने घायल गोविंदा व नेमवती का जिला अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।