मुफ़सिल थाना क्षेत्र के लेदा स्थित सिंदवरिया गांव निवासी एक ही परिवार के तीन लोगों को उसके गोतीया लोगों ने डायन बिसाही का आरोप लगा कर मार पीट कर घायल कर दिया। रविवार को 10 बजे इनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा था। घायलों में प्रयाग तुरी की पत्नी कांति देवी इनका लड़का प्रदीप चौधरी और बेटी सबिता कुमारी शामिल है। बताया गया कि ये लोग अपने घर में थे।