गंगा नदी के मार्फ़त शराब की तस्करी करने वाला एक धंधेबाज को फतुहा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जबकि दूसरा फरार हो गया है। दो चोरी की बाइक भी जब्त की गई है। गिरफ्तार धंधेबाज वैशाली जिले के रुस्तमपुर थाना क्षेत्र के मदहा गांव निवासी अंदेश कुमार है। फरार धंधेबाज पुरुषोत्तमपुर गांव निवासी तूफानी राय है। शराब खरीददार व दोनों धंधेबाज पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कि गई है।