तहसीलदार ने पटवारी को दिए मौके पर जाकर मृत भैंस की मौका रिपोर्ट बनाने के निर्देश यहां दिनरात चल रहे रिमझिम बारिश के दौर के बीच रविवार दोपहर 3 बजे को तेज गर्जना के साथ सायपुर-पाखर गांव के पास खेतों में आकाशीय बिजली गिरने से एक भैंस की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना के बाद तहसीलदार ने हल्का पटवारी को मौके पर भेजकर मृत भैंस की रिपोर्ट बनाने के निर्देश दिए गए।