कलेक्ट्रेट के सामने वाले मार्ग पर एक ट्रक खराब हो गया जिसकी वजह से वहां लंबा जाम लग गया, 14 टायरा ट्रक में ऊपर तक मौरंग भरी होने से उसको हटाया भी नहीं जा सकता था, जिसके चलते एक साइड का मार्ग अवरुद्ध हो गया, छोटे वाहनों ने जैसे तैसे साइड से अपने वाहन निकाल लिए लेकिन यात्री बसों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, कई बसें काफी देर तक फंसी रहीं।