अजयगढ़ विकासखंड के जन शिक्षा केंद्र सब्दुआ के अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला एवं माध्यमिक शाला सिमरा कला में समय से शिक्षक नही पहुंच रहे है बच्चे घंटों शिक्षकों का इंतजार करते रहते है।जिसका एक वीडियो आज सोशल मीडिया और एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसके जन शिक्षा केंद्र सब्दुआ के स्कूल बदहाल स्थिति में है।