मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पुरसैनी में पुलिस ने छापेमारी कर अवैध शराब बेच रही महिला को गिरफ्तार किया। मुखबिर की सूचना पर चौकी गोपालखेड़ा पुलिस ने दबिश देकर पुरसैनी निवासी सोनी को पकड़ा। उसके घर से टीवी के पीछे छिपाए स्कूल बैग में 41 टेट्रा पैक "विन्डीज देशी शराब" बरामद हुई।