चंदनकियारी प्रखंड अंतर्गत भोस्की निवासी झामुमो के वरिष्ठ नेता भुवन माहथा की निधन पर बुधवार को चंदनकियारी विधायक उमाकांत रजक ने शोक संतप्त परिजनों से मिल कर दुख जताया है।समय लगभग साढ़े बारह बजे विधायक ने जानकारी देते हुए बताया कि चंदनकियारी प्रखंड के भोस्की निवासी झामुमो के वरिष्ठ नेता भुवन माहथा के निधन का दुःखद समाचार पाकर हृदय व्यथित है।आज उनके पैतृक आवास।