उप जिला मजिस्ट्रेट नैनीताल नवाजिश खलिक ने आम जन को सूचित करते हुए अवगत कराया कि दिनांक 27 अगस्त 2025 की रात्रि लगभग 10:10 बजे नैनीताल के मल्लीताल स्थित मोहन-को-चौराहा के समीप ए 1 होटल कैफे ठंडी के सामने के आवास (ओल्ड लंदन हाऊस) के प्रथम तल पर हुए अग्निकांड में एक महिला की मृत्यु तथा 08 लोगों के घायल होने की घटना प्रकाश में आयी है। उक्त संबंध में जिला मजिस्ट्