त्यौंथर से एक सुरक्षा व्यवस्था को चुनौती देने वाला मामला सामने आया है बता दें त्यौंथर में पदस्थ महिला मजिस्ट्रेट मोहिना भदोरिया को धमकी बड़ा पत्र मिला है जिसमें उनकी जान को खतरा बताया गया एवं 5 करोड रुपए की मांग की गई है सोहागी पुलिस ने 3 सितंबर 2025 के बीती देर रात मामला दर्ज कर धमकी देने वाले आरोपी की तलाश शुरू कर दी है धमकी भरा पत्र में डाक से मिला था