BDO चंदन कु. सिंह ने मंगलवार शाम 5 बजे सारठ प्रखंड सभागार में साप्ताहिक बैठक करके पंचायतवार योजनाओं की समीक्षा की। बैठक में योजनाओं की धीमी प्रगति पर कोताही सहन नहीं करने की चेतावनी देते कड़ी फटकार भी लगाई। वहीं नियमित रूप से पंचायत भवन खोलने, जनता का काम पंचायत से संपन्न हो व लोगों को प्रखंड का चक्कर नहीं लगाना पड़े और दिशा निर्देश का पालन हो, हिदायत की गई।