जमीन मामले में महिला के साथ हुई मारपीट के बाद दर्ज बड़कागांव थाना कांड संख्या 190/ 25 के प्राथमिक अभियुक्त सिरमा निवासी मोहम्मद मेराज, पिता मकबूल हसन को गिरफ्तार बड़कागांव पुलिस ने जेल भेजा। अभियुक्त पर बी०एन०एस० की धारा 191(1)/190/126(2)/115(2)/118(1)/117(2)/109/74 लगाया गया है। एसआई अभिषेक कुमार ने अपने दल बल के साथ बड़कागांव मछली बाजार से गिरफ्तार किया।