गनोड़ा तहसील क्षेत्र के मोटागांव थाना अंतर्गत दुदका गांव मे अमित शराब परिवहन को लेकर मोटा गांव थाना पुलिस ने कार्रवाई की है। रविवार रात 8:30 बजे मेरी जानकारी के अनुसार मोटागांव थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए महेंद्र पिता कानजी डामोर निवासी दुदका के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। जो अनुसंधान जारी हे।