चरखी दादरी जिले के गांव पालड़ी के बस स्टैंड पर निजी बस से गिरने से पालड़ी निवासी 36 वर्षीय महिला की मौत हो गई। ग्रामीणों से आज बुधवार को प्रातः 9 बजे मिली जानकारी के अनुसार पालड़ी निवासी 36 वर्षीय महिला निजी बस में सवार होकर पालड़ी आ रही थी जहां पालड़ी बस स्टैंड पर ड्राइवर ने लापरवाही से बस को भगा लिया जिससे महिला बस से गिर गई और मौके पर ही मौत हो गई।