चैधार सीट से दूसरी बार निर्वाचित होने पर आरती नेगी ने जिला उपाध्यक्ष पद की शपथ लेने के बाद सभी जनप्रतिनिधि एवं क्षेत्र जनता का आभार जताया आरती नेगी ने कहा कि उनको दोबारा से निर्वाचित होने पर जनता का प्यार मिला है सबको लेकर साथ करेंगे विकास पूर्व के छोटे कार्यों को भी करेंगे पूरा ,सबको साथ लेकर करूगी क्षेत्र का विकास, महिला शक्ति का भी लूंगी विकासकार्यों में