रोटरी इंटरनेशनल जिला 3070 के गवर्नर रोहित ओबेरॉय ने रविवार को ऊना दौरे के दौरान आरसीसी इस्पुर व हिमकेप्स कॉलेज का निरीक्षण किया और स्थानीय परियोजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने रोटरी पार्क में पौधारोपण किया तथा नवीनीकृत रोटरी चौक का उद्घाटन किया। इस मौके पर सामुदायिक विकास व पर्यावरण संरक्षण की योजनाओं पर चर्चा हुई। जिला सचिव एच.एस. जोगी भी साथ रहे।