पावर टिलर खरीदने के बाद आई खराबी एवं उचित मरम्मती नहीं होने की शिकायत उपभोक्ता आयोग सिमडेगा में की गई थी ।जिसके एवज में शनिवार को 1:00 बजे आयोग द्वारा पीड़ित को 165000 का मुआवजा दिलाया है। बताया गया की विजय लुगुन ने कंपनी के राहुल घोष एवं अन्य के ऊपर शिकायत किया था। जिसके बाद आयोग के अध्यक्ष के द्वारा यह फैसला लेकर निष्पादन किया।