बनगवा नानकर गांव निवासी सोनू पुत्र रामसूरत उम्र लगभग 28 वर्ष अपनी पत्नी महिमा के साथ बाइक से बैदौला अपनी पत्नी के दांत का इलाज करवाने के लिए गय थे,जो दवा लेकर वापस अपने घर बनगवा नानकार आ रहे थे।तभी मिश्रौलिया के पास मोटर साईकिल अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। घटना में सोनू के सिर पर काफी गंभीर चोटें आई है और उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।