किरंदुल परियोजना के बुरगूम सेक्टर के मुलेर गांव में शुक्रवार दोपहर 12:00 महिला बाल विकास विभाग के द्वारा नियत नेल्लानार ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाले गांव के महतारी वंदन योजना से वंचित एवं छूटे हुए ग्रामीण महिला हितग्राहियों का फार्म भरा गया।इस अवसर पर सुपरवाइजर शांति मीडियामी,रानी राव,सुजाता गुप्ता, कलावती बघेल,भरत उपस्थित रहें।