फरीदाबाद के लडोल गांव में महिला को बच्चा ना होने को लेकर पति द्वारा लगातार टॉर्चर किया जा रहा था जहां पर कुछ दिन पहले देवर और सास और पति पर मृतक पूजा को मारपीटने का आरोपी लगाया गया जहां पर आपको बता दे कि मैं के पक्ष के लोगों का कहना है की पूजा को कल जहर देकर उसके ससुराल पक्ष के लोगों ने उसकी हत्या कर दी फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है