विकास भवन सभागार में गुरुवार को आयोजित मंडलीय समीक्षा बैठक में आयुक्त गढ़वाल मंडल विनय शंकर पांडेय ने विकास कार्यों की प्रगति पर नाराजगी जताई। उन्होंने बताया कि मंडल स्तर पर जिला योजना में स्वीकृत 59107.90 करोड़ रुपये के सापेक्ष शत-प्रतिशत धनराशि अवमुक्त कर दी गई है। अगस्त माह तक 14625.29 करोड़ रुपये व्यय कर 40.84 प्रतिशत वित्तीय प्रगति दर्ज की गई है।