एंजल स्कूल के सामने नदी किनारे सड़क चखराब होने के कारण शनिवार को चार बजे एक कार दुर्घटना ग्रस्त हो गई गनिमत रही की चालक एवं कार पर सवार लोगों को कोई नुक्सान नहीं हुआ लोग बाल बाल बचे, स्थानीय लोगों ने बताया कि नगरनिगम वार्ड नंबर 33 की तकरीबन सभी सड़कें खराब है जिससे दुर्घटनाएं घटती रहती है यह सड़क तकरीबन आठ वर्षों से खराब लेकिन कोई सुध लेने वाला नहीं है