एसपी विनीत जायसवाल ने शनिवार दोपहर 1:00 बजे जिले में कजरी त्यौहार को लेकर आगामी24 से 27 अगस्त तक रूट डायवर्जन प्लान जारी किया है,लखनऊ से चलकर बहराइच बलरामपुर श्रावस्ती जाने वालों के साथ-साथ बलरामपुर श्रावस्ती और बहराइच से लखनऊ जाने वाले के रूट प्लान में बदलाव किया गया है,अयोध्या से चलकर बलरामपुर बहराइच श्रावस्ती जाने वाले के रूट में बदलाव किया गया है।