शहरवासी बारिश के बाद अब यहां के लोग सीवरेज की समस्या को लेकर परेशान हो रहे है। स्थानीय लोगों ने सड़क पर एक बोर्ड रखा और उस पर लिखा-प्रशासन सो रहा है। ये बोर्ड रेलवे स्टेशन रोड पर लगाया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि 15 दिनों से सीवरेज का चैंबर ओवरफ्लो है लेकिन सुनवाई नहीं हुई। निजात दिलाने के लिए मिट्टी डाल कर गड्ढे को भरने का कार्य शुरू किया गया।