बोकारो के सेक्टर 12 मेंडिकेंट अस्पताल में महिला कर्मचारी को काम से निकालने पर हुआ हंगामा।बताया गया कि अस्पताल प्रबंधन से बातचीत करने पहुंचे JLKM के प्रतिनिधि। प्रबंधन ने कहा जो बातचीत करनी है पूर्व विधायक से करिए। यह बात सुन प्रतिनिधि हुए नाराज, किया हंगामा। महिला कर्मचारी को काम से निकाले जाने की सूचना पर अस्पताल गेट पर जुटे थे JLKM के प्रतिनिधि