बिजली चोरी रोकने के लिए बिजली विभाग लगातार अभियान चला रहा है। इसी कड़ी में गुरुवार को विभाग की टीम ने डुमरा और पलॉकी सखी गांव में छापेमारी की।डुमरा गांव में जांच के दौरान उपभोक्ता विनय प्रसाद को अवैध तरीके से बिजली उपयोग करते पकड़ा गया। विभाग ने उन पर ₹1,81,605 का जुर्माना लगाया। इससे पहले भी उन पर ₹16,788 का जुर्माना लगाया गया था।