बीछा ग्राम पंचायत के राणोली गांव में ग्रामीणों द्वारा बनाया गया कच्चा बांध अत्यधिक पानी की आवक के चलते सोमवार को टूट गया। बांध के टूटने के बाद पुलिया के नीचे से तेज गति के साथ पानी बहने लग गया। पानी की तेज गति को देखते हुए हालात बिगडऩे की आशंका को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने पुलिया से गुजरने वाले यातायात को एहतियातन तौर पर रोक दिया। जानकारी के अनुुसार राणोली