गुजरात के प्रसिद्ध शक्तिपीठ अंबाजी धाम के लिए पदयात्रियों का कारवां बढ़ता जा रहा है। शहर से राजभोई समाज के 105 पदयात्रियों का जत्था शुक्रवार दाेपहर दाे बजे यात्रियाें काे जत्था अंबाजी के लिए रवाना हुआ।108 फीट लंबी धर्म ध्वजा लेकर ये पदयात्री 200 किमी दूर अंबाजी धाम पहुंचेंगे। नासिक के ढोल की गूंज के साथ ही पदयात्री नाचते गाते रवाना हुए।