शुक्रवार सुबह से समूचे क्षेत्र में लगातार बारिश से नदी नाले उफान पर आ गए,पटेरा ब्लाक के सोजना गांव में भारी वारिस से नाला उफान पर आ गया,सोजना गांव के उपस्वास्थ्य केंद्र मे बाढ़ का पानी भर गया,पूरा अस्पताल परिसर जलमग्न नज़र आया,सोसल मीडिया पर जलभराव के वीडियो भी वायरल हुए,हालांकि राहत की बात यह रही कि बाढ़ जलभराव के समय उपस्वास्थ्य केंद्र में मरीज मौजूद नही थे।