शुक्रवार को कृषि मंत्री चंद्र कुमार के निर्देशअनुसार नियांगल के 11 परिवारों के मकान वर्ष 2023 में आपदा के कारण ध्वस्तु परिवारों को दूसरी किस्त में पंचायत के प्रधान संदीप सकड़ीया की मौजूदगी में वित्तरीत की गई।इस मौके पर उपमंडल अधिकारी विकास जामवाल भी मौजूद रहे। आपको बता दे 2023 में 11 परिवार के मकान आपदा के कारण ध्वस्त हो गए थे।