शराब में के नशे में भूत एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को बांस के डंडे से बेरहमीपूर्वक मारपीट कर घायल कर दिया। वहीं बचाव करने आई अपनी मां को भी डंडे से मारपीट कर दिया। गुरुवार की शाम 6:00 बजे करीब घरेलू विवाद के चलते यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम धापेवाड़ा में हुई। मारपीट में घायल महिला देवकी पति शैलेंद्र लिल्हारे 30 वर्ष को भर्ती कराया गया