एसएसपी के निर्देश पर थानाध्यक्ष सल्ट कश्मीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दो वारंटी अभियुक्तों को जसपुर से गिरफ्तार किया है।पुलिस मीडिया सेल से गुरूवार 2 बजे के आसपास जानकारी मिली है। कि थाना सल्ट पुलिस टीम ने न्यायालय से जारी वारंट एनडीपीएस एक्ट से सम्बन्धित दो अभियुक्तों गौरव कुमार तथा अजय कुमार निवासी निजामगढ़ उधमसिंह नगर को जसपुर से गिरफ्तार किया है।