स्पेशल सेल ने मध्य प्रदेश के एक अंतरराज्यीय अवैध हथियार तस्करी गिरोह के दो प्रमुख सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान मुर्तजा खत्री और वसीम कुरैशी के रूप में हुई है, यह दोनों मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले के रहने वाले हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से 15 अवैध सेमी-ऑटोमैटिक पिस्तौल, मोबाइल फोन और सिम कार्ड बरामद किए हैं।